पटना। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत यात्री वाहन और एंबुलेंस की खरीद पर अनुदान लेने का एक और मौका परिवहन विभाग ने दिया है। इसको लेकर इच्छुक व्यक्तियों से 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इस योजना में यात्री वाहन की खरीद पर एक लाख और एंबुलेंस की खरीद पर दो लाख तक का अनुदान चयनित लाभार्थी को मिलेगा। ई-रिक्शा की खरीद पर भी 70 हजार के अनुदान का प्रावधान है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची बनेगी।
इसे भी पढ़ें:-
अवसर नए पदों पर बहाली की प्रक्रिया कई चरणों में होगी पूरी बिहार पुलिस में 62 हजार नए पदों पर होगी बहाली
परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चयनित लाभार्थी सात से दस सीटों की क्षमता के यात्री वाहन खरीद के बाद अनुदान के लिए 23 जनवरी से तथा एंबुलेंस की खरीद के बाद छह जनवरी से अलग से आवेदन देंगे। इस आवेदन की प्राप्ति के सात दिनों के अंदर अनुदानी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अतिपिछड़ा वर्गों के लिए यह योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत दसवें चरण में आवेदन की मांग की गई है। गांवों को खासकर प्रखंड मुख्यालय तक यात्री वाहन की सुविधा बहाल करने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है।