कलुआही, थाना क्षेत्र के बरदेपुर गांव में शनिवार को स्कूल की चहारदीवारी से बाइक टकराने से मामा-भांजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के मुरेठ निवासी मो. अमन (20) व जनकपुर नेपाल निवासी मो. अली हसन (23) के रूप में हुई। मो. अली हसन मामा और मो. अमन भांजा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक से तेज रफ्तार से कलुआही से जयनगर की ओर जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित हो बाइक एनएच 105 किनारे मध्य विद्यालय, बरदेपुर की चहारदीवारी से जा टकरायी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बरदेपुर चौक से 100 मीटर पहले एनएच 105 के किनारे मध्य विद्यालय बरदेपुर स्कूल अवस्थित है। स्कूल से पहले ब्रेकर है, जहां बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक के चहारदीवारी से टकराने से दोनों सवारों का सिर फट गया। मो. अमन मुरेठ निवासी मो. फूलो नदाख का छोटा पुत्र था। वहीं, मो अली हुसैन नेपाल के जनकपुर में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।
एक साथ दो मौतों से गांव में पसरा मातम
कलुआही। एनएच 105 स्थित कलुआही थाना क्षेत्र के बरदीपुर गांव में कलुआही थाना क्षेत्र के मुरेठ निवासी मोहम्मद फूलो नदाफ के पुत्र बाइक चालक मो अमन उम्र 20 वर्ष एवं मो अली हसन उम्र 23 वर्ष की बाइक दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है ।
बरदेपुर चौक से 100 मीटर पहले एनएच 105 के किनारे मध्य विद्यालय बरदेपुर स्कूल अवस्थित है। स्कूल से पहले ब्रेकर है जिसपर ही बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया । और चहारदीवारी से टकरा गया जिससे दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक युवक मो अमन उम्र 20 वर्ष कलुआही थाना क्षेत्र के मुरेठ निवासी मो फूलो नदाख का छोटा पुत्र था। दूसरा व्यक्ति मृतक मोहम्मद अली हुसैन नेपाल जनकपुर में जीविकोपार्जन के लिए दुकान खोल रखा है। जनकपुर से दुकान के सामान के लिए शुक्त्रस्वार को जयनगर आए हुए था। मार्केटिंग करते करते देर रात हो गया जिस कारण समान जयनगर में ही किसी दुकान में रखकर अपने रिश्तेदार गांव मूरेठ में फूलों नदाफ के यहां आकर ठहर गया था। रात्रि विश्राम के बाद अहले सुबह जयनगर के लिए निकला था। मृतक अमन के बड़े भाई मोहम्मद सलमान ने बताया कि मोहम्मद अली हसन को जयनगर से अहले सुबह ट्रेन पकड़कर जनकपुर जाना था। जनकपुर पहुंच कर ससमय मोहम्मद अली हसन दुकान खोलते। मृतक अमन के बड़े भाई मोहम्मद सलमान ने अपने भाई अमन को कहा कि जयनगर जाकर अपने रिश्तेदार मोहम्मद अली हसन को ट्रेन पकड़ा दो। मोहम्मद सलमान ने बताया कि अहले सुबह नीम चौक पर चाय एवं नास्ता कराकर सुबह करीब छह बजे मोहम्मद अली हुसैन एवं अपने छोटे भाई अमन को बाइक से जयनगर के लिए विदा किया था। बरदेपुर में बाइक चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण एनएच किनारे मध्य विद्यालय बरदेपुर के चारदीवारी में गाड़ी को ठोकर मार दिया । मृतक का पिता मोहम्मद फूलो एंव माता मेहफूल खातून का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दोनों शवको अपने कब्जे में लेकर मधुबनी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक मोहम्मद अमन को उनके गांव मुरेठ में उनके परिजनों को कलुआही पुलिस ने सौंप दिया। दूसरे मृतक मोहम्मद अली हुसैन को सभी रिश्तेदार मिलकर उनके घर नेपाल जनकपुर ले जाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।