मधुबनी, जिला के 10 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2020 23 प्रतिष्ठा 2022 की सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हुई। पहले चरण में 12 दिसंबर से17 दिसंबर तक विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय के प्रतिष्ठा विषयों की सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा होगी। दूसरे चरण में 19 दिसंबर से 6 जनवरी तक आनुषंगिक एवं सामान्य विषयों के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा होगी।
जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर अंगीभूत व संबद्ध 22 डिग्री कॉलेजों के स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2020- 23 में नामांकित छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। डीएनवाई महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की कुल संख्पा 535 थी। जिसमें 520 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 15 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 684 थी। जगदीश नंदन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मी कांत मिश्र एवं राजनीति शास्त्रत्त् के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 82थी जिसमें 81 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 427 थी जिसमें 418 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 9 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार दास ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 110 थी जिसमें 107 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। 3 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे दूसरी पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 448 थी जिसमें 437 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हुई।
नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा महाविद्यालय परिसर को अधिग्रहित करने के कारण इसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की की जा रही है। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। सभी प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हो रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।