गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र में बुधवार रात रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय महिला समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों ने रील बनाते समय हादसा होने की बात को नकारते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। डीसीपी ग्रामीण जोन डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बुधवार रात डासना स्टेशन मास्टर अंकित सिंह ने अयोध्या कैंट एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला समेत तीन लोगों की मौत होने की सूचना दी। मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल पड़ा मिला। मृतकों की पहचान मसूरी निवासी ट्रक चालक 32 वर्षीय शकील, मेरठ के 23 वर्षीय नदीम व 20 वर्षीय उनकी पत्नी जैनब के रूप में हुई। छह माह पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था।