सरदार पटेल भवन छत, ब्लॉक ए./626, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना-800023
विज्ञान संख्या-01/2022 से संबंधित लिखित परीक्षा एवं ई-प्रवेश-पत्र संबंधी सूचना
केन्द्रीय पद सिपाही भर्ती) द्वारा मय निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 'मद्य निषेध सिपाही के पर सीधी नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 16.10.2022
(2) लिखित परीक्षा का ई-प्रवेश-पत्र (E-Admit Card) पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 30.09.2022 से उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र स्वयं डाउनलोड कर लें। यदि किसी परिस्थितिवश उम्मीदवार ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें तो वे दिनांक 12.10.2022 को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैंक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट पटना 800001 स्थित कार्यालय से अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर
(3) अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 10.10.2022 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश पत्र उसके अनुरूप है। अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।
(4) उपर्युक्त के संबंध में विस्तृत सूचना पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ज्ञापांक-39/के०च०५० (सू०)
दिनांक 28.09.2022
अध्यक्ष,
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
बिहार, पटना