डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आरोपित सीओ को निलंबित करने और नए सीओ की नियुक्ति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बरौली अंचल में दाखिल-खारिज में गड़बड़ी करने का वीडियो वायरल हुआ था। भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था। सदर एसडीएम ने सोमवार को बरौली अंचल कार्यालय और सीओ के आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीओ के कार्यालय में चौकीदार आफताब आलम को अनाधिकृत रूप से कार्य करते हुए पाया गया था। चौकीदार के पास से पांच राजस्व कर्मचारियों का डोंगल बरामद किया गया। सदर एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर सीओ व चौकीदार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
● गड़बड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम का छापा
● कई अनियमितताएं पकड़ाई अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहा था एक चौकीदार
● डीएम ने सीओ के निलंबन के लिए सरकार को लिखा पत्र