ओपी प्रभारी पुरुषोतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रमोद साह घर में चुलाई शराब का धंधा करता है। पिपराघाट में छापेमारी कर 24 लीटर चुलाई शराब के साथ प्रमोद साह को पकड़ कर थाने लाया गया। एक घंटा के बाद 35 की संख्या में लोग थाने पहुंचे और प्रमोद को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसे छोड़ने से मना कर दिया गया तो अचानक वे लोग कार्यालय में घुसने लगे और रोकने पर मारपीट शुरू की। साथ ही थाने पर हमला कर दिया।
झंझारपुर : शराब धंधेबाज को छुड़ाने के लिए थाने पर हमला
11/24/2022 07:28:00 AM
0
झंझारपुर, शराब के साथ धराए धंधेबाज को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने मंगलवार की रात झंझारपुर आरएस ओपी पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी व एक निजी चालक घायल हो गये। ओपी प्रभारी पुरुषोतम कुमार को भी चोटें आई हैं। जख्मी दोनों पुलिसकर्मियों व चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags