मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिसम्बर के अंत तक लिफ्ट चालू हो जाएगा। करीब 55 लाख की लगात से प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर लिफ्ट लगाने का काम अंति चरण में है। एक नंबर एवं दो नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवर ब्रिज के समीप लिफ्ट निर्माण का कार्य दिसम्बर में पूरा होने के बाद इसे विधिवत उदघाटन के बाद चालू किया जाएगा।
लिफ्ट चालू होने के बाद एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर यात्रियों को सामान लेकर जाने व आने में सुविधा होगी। मधुबनी स्टेशन से हरदिन करीब पांच हजार यात्री सफर करते हैं। अभी स्टेशन पर लिफ्ट चालू नहीं रहने के कारण यात्रियों को लंबी दूरी तय कर या फुट ओवर ब्रिज होकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है। रेलवे के एक अभियंता ने बताया कि दिसम्बर में लिफ्ट चालू करने की योजना है। इसके लिए विधिवत उदघाटन भी होगा।
दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को होगी सुविधा प्लेटफार्म पर लिफ्ट चालू होने के बाद दिव्यांग व बुर्जुग यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म से दो एवं तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने व आने में सुविधा होगी। खासकर जिनके पास अधिक सामान होगा। उन्हे फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ने की जरूरत नहीं होगी।
दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर होगी अधिक सुविधा
लिफ्ट चालू होने के बाद दो एवं तीन नंबर प्लेटफार्म से गाड़ी पकड़ने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा होगी। एक नंबर प्लेटफार्म पर लंबी दूरी की गाड़ी लगने पर यात्री आराम से सामान लेकर ट्रेन में चढ़ व उतर जाते है। लेकिन दो व तीन नंबर पर गाड़ी खड़ी होने पर उन्हे फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ने की मजबूरी होती है। जो अब नहीं होगी।
लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें दो एवं तीन नंबर पर ही लगती है।