
पटना। योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल से पटना के लिए ट्रेन चलाने की मांग केन्द्र सरकार से की है। इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है।कहा कि सुपौल नेपाल का सीमावर्ती जिला है, जहां काफी वर्षों के बाद रेस यातायात शुरू हुआ है। सुपौल के सरायगढ़ व निर्मली के बीच अवस्थित रेल लाइन, जो आजादी के पूर्व ही भूकंप से ध्वस्त हो गया था। इसको लगभग 86 वर्षों के बाद पुनर्स्थापित किया गया। इसमें आपकी महती भूमिका रही है। रेलवे लाइन पुनः चालू होने के बाद आपके आदेश से दरभंगा और सहरसा के बीच वाया झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़ और सुपौल होकर तीन जोड़ी गाड़ियां चलायी जा रही हैं। इन सभी कार्यों के लिए सुपौल जिला की जनता आपका हृदय से आभार प्रकट करती है। वर्तमान में सुपौल के किसी स्टेशन से पटना के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। इससे इस जिले के लोगों को राजधानी पटना जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सहरसा से सुपौल होकर सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, हाजीपुर होते हुए पटना के लिए एक जोड़ी ट्रेन चलाने की आवश्कता है। इससे सुपौल, मधुबनी व दरभंगा के साथ-साथ नेपाल के लोगों को राजधानी पटना आने-जाने में सुविधा होगी।