झंझारपुर शहर में 30 नवम्बर से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक झंझारपुर कैथिनिया गुमटी से एनएच 57 के बीच लगाई गई है। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर झंझारपुर थाना, आरएस ओपी पुलिस को भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई गई रोक का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया है। छोटे वाहन, बाइक व आपात वाहनों पर यह रोक नहीं रहेगा। दो लाइन की सड़क निर्माण में एक लाइन खुला रखा जाएगा और उसी लाइन से इन वाहनों का सुलभ तरीके से परिचालन जारी रहे इसके लिए जगह पुलिस फोर्स तैनात करना सुनिश्चित किया जाएगा। करोड़ों की लागत से झंझारपुर शहर में बनाई जा रही शहर की सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार से पीसीसी ढलाई कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सड़क करीब साथ मीटर चौड़ा दो लाइन का बनेगा। पथ निर्माण प्रमंडल झंझारपुर के एई संजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल एक लाइन में डीएलएस व पीसीसी का काम शुरू किया गया है। ताकि बाइक व छोटे वाहनों के लिए शहर की यातायात व्यवस्था भी कायम रहे। दो लाइन में पहले एक लाइन में पीसीसी का कार्य किया जाएगा। फिर दूसरे लाइन में काम किया जाएगा। बता दे कि कैथिनिया चौक से मोहना जीरोमाइल तक पांच किलोमीटर में सड़क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।