मधेपुर, मधेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक सह निगरानी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता उपप्रमुख प्रमोद कुमार यादव ने की।
इसमें उर्वरकों की आवश्यकता, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था पर निगरानी के लिए चर्चा हुई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी शमीम अहमद अंसारी ने कहा कि कृषि विभाग में लागू की गई जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावकारी बनाने के लिए विभाग संवेदनशील है। उन्होंने उर्वरक विक्त्रसे्ताओं को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बीएओ शमीम अहमद अंसारी ने उर्वरक विक्रेताओं से प्रतिष्ठान पर मूल्य तालिका बोर्ड पर अद्यतन स्टॉक विवरणी अपडेट रखने का निर्देश दिया। पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री तथा कृषकों को पीओएस रशीद उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। बीएओ ने सभी उर्वरक प्रतिष्ठान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक खोलने का निर्देश दिया। कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में उपप्रमुख प्रमोद कुमार यादव, सीओ पंकज कुमार सिंह, बीएओ शमीम अहमद अंसारी, सीताराम महतो, राम नारायण यादव भी थे।
रामनाथ मंडल, प्रवीण कुमार वत्स, सूर्य नारायण भारती, मो शकील, दिलीप साहु, अरुण कुमार कामत, अजीत कुमार, सभी उर्वरक विक्त्रसे्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।