झंझारपुर, प्रखंड की नवानी पंचायत में अंधराठाढ़ी से मधेपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बांस बल्ला लगाकर ग्रामीणों ने जाम कर दिया। लगभग पांच घंटा तक लोग सड़क पर जमे रहे।
अररिया ओपी प्रभारी बलवंत कुमार की पहल पर लोगों ने जाम हटाया और यातायात चालू हुआ। बीपीआरओ भी स्थल पर गए थे। ग्रामीण कह रहे थे कि यहां पर नाला निर्माण के लिए खुदाई की गई मिट्टी का ढेर मुख्य सड़क के बीचो-बीच छोड़ दिया गया। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ती है। नाला में घटिया बालू और ईंट लगाया गया है।
सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने वालों में बालाजी सिंह, सुरेश सिंह, भोला सिंह, नरेश सिंह, प्रमोद सिंह, राधा रमन सिंह, आमोद सिंह, पप्पू सिंह, नितेश सिंह, कन्हैया सिंह सहित अन्य लोग थे।