झंझारपुर, मजदूरों के जॉब कार्ड का आधार सीडिंग किया जा रहा है। प्रखंड में कुल 40 हजार जॉब कार्ड बने हैं। इसमें सक्रिय मजदूरों की संख्या 24106 है। आधार सीडिंग का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है। अब तक प्रखंड में मात्र 12000 लगभग मजदूरों के जॉब कार्ड आधार से जुड़ पाए हैं। ये बातें शुक्रवार को पीओ अजीत कुमार झा द्वारा अपने कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक में खुलकर सामने आई।
पीओ श्री झा ने कहा कि 28 दिसंबर तक हर हाल में आधार सीडिंग का कार्य पूरा करना है। यह लक्ष्य रोजगार सेवकों को दिया गया। समीक्षा में यह बात भी सामने आई कि विभिन्न योजना से प्रखंड की 17 पंचायत में करीब 250 योजनाएं चल रही हैं। खेत पोखरी अभियान में 17 पंचायत में मात्र 30 योजनाएं अब तक चयनित हुई हैं। बाकी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। पीओ ने बताया कि जीविका दीदियों के लिए प्रत्येक पंचायत में एक भवन का निर्माण किया जाना है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संत नगर, कोठिया एवं सिमरा पंचायत का चयन कर भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन चिन्हित करने और एनओसी देने के लिए सीओ को प्रतिवेदन भेजा गया है। एनओसी मिलने के बाद ही उक्त तीनों पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत जीविका भवन बनाया जाएगा। बैठक में जूनियर इंजीनियर, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक मौजूद थे।