मधुबनी, नये साल में गांव जगमग करेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले को करीब नौ करोड़ 15 लाख रुपये आवंटित की गई है। इससे जिले की 388 पंचायतों के 5345 वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी।
राशि आवंटित होने के बाद अब जल्द काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। हर वार्ड में 20 वाट की करीब 12 सोलर लाइट लगायी जानी। लेकिन पंचायतीराज विभाग व एजेंसी की उदासीनता से जिले में यह योजना गति नहीं पकड़ रही है। इससे इस योजना की स्वीकृति के बाद भी ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। पंचायतों में लगने वाली सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच बिजली विभाग करेगा। इस योजना को जिले में शीघ्र चालू करने को लेकर बिजली विभाग के अभियंता करीब छह माह पूर्व प्रशिक्षण लेकर पटना से लौट चुके हैं। अब राशि आवंटित होने के बाद काम जल्द शुरू होने की संभावना है।
देर रात तक लोग कर सकेंगे कामकाज
मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के तहत हर वार्ड में करीब 12 सोलर लाइट लगाये जाने के बाद शहर की तरह गांव भी जगमग करेगा। लोगों को रात में भी गांव की सड़कों पर जाने व आने में सुविधा होगी। गांव के लोग देर रात तक कामकाज कर सकेंगे। बाहर से आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। अभी अधिकांश गांवों में शाम होते ही लोग घरों में चले जाते हैं।
जिले को राशि आवंटित किये जाने से काम में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रेडा, बिजली विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संयुक्त मेटेरियल जांच के बाद पंचायातों में सोलर लाइट लगेगा। सोलर लाइट पंचायतीराज विभाग लगायेगी। बिजली विभाग सिर्फ गुणवत्ता की जांच करेगी।
राकेश रंजन ,नोडल पदाधिकारी, सीएम सोलर लाइट योजना, मधुबनी
● हर वार्ड में लगेगी 20 वाट की 12 सोलर लाइट
● बिजली विभाग करेगा योजना की गुणवत्ता की जांच