लखनौर। प्रखंड के कछुबी गांव स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। मौके पर पूर्व मंत्री तथा विधायक नीतीश मिश्रा ने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
विधायक श्री मिश्र ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान शिक्षाविद होने के साथ साथ एक दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। समारोह की अध्यक्षता चन्द्रकिशोर राम ने की। मंच संचालन राम प्रसाद राम ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर सागर कुमार, समाजसेवी अब्दुल हकीम, रमाशंकर शर्मा, प्रियंका झा के साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे।