कलुआही थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा-भतीजी रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कलुआही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिये आवेदन में कही है कि थाना क्षेत्र के बरदेपुर निवासी रोशन ठाकुर जो रिश्ते में लगेगा उसने विगत 6 महीने से मेरे मोबाइल पर धमकी देता है। मेरा फोटो एवं वीडिओ व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर वायरल करता है और कहता है की मैं इस लड़की से शादी कर लिया हूं। जबकि इसी माह में मेरी शादी होने वाली है जहां मेरा शादी ठीक हुआ है वहां भी उस परिवार वाले को भी फोन कर गलत गलत बातें कहता है। इससे मैं बहुत परेशान हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर कांड दर्ज कर ली गई है अनुसंधान जारी है।
इसे भी पढ़ें
- Madhubani: अक्षय नवमी पर आंवला के पेड़ की पूजा करने से नष्ट होते हैं सभी पाप
- Madhubani: तीन प्रखंडों के छह किसानों से 29 एमटी धान की हुई खरीदारी
- Jhanjharpur : अनुमंडल क्षेत्र के लखनौर में 52 साल वाद होने जा रहा है महायज्ञ
- Madhubani : जिले में धान अधिप्राप्ति आज से होगी शुरू, तैयारी हुई पूरी
- Madhubani: 115 साल पुराने मंदिर से अष्टधातु के लक्ष्मण और मां सीता की मूर्तियों की चोरी